WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

E Shram Card Scheme Uttarakhand 2024 : Apply Online, Registration, Documents, Benefits, Balance Check, Download

E Shram Card Scheme Uttarakhand : दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको E Shram Card Scheme Uttarakhand से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। जैसा कि आप जानते ही हैं भारत सरकार ने E shram Card Scheme का शुभारंभ 26 अगस्त 2021 को किया था। भारत सरकार ने E Shram Card Scheme देश के सभी राज्य के मजदूरों के लिए इस योजना को शुरू किया गया है। जिसमें की देश के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी मजदूरों को E Shram Card / Labour Card दिया जायेगा जिससे वे सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं का सीधा लाभ ले सकते हैं।

UK E Shram Card को शुरू करने के साथ साथ भारत सरकार द्वारा E Shram Portal की शुरुआत भी की गई है। इस पोर्टल के माध्यम से सभी मज़दूरों का डाटा रखा जाएगा और साथ ही Shram Portal पर पंजीकृत मज़दूरों को उनके आधार से जोड़ा जाएगा। इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे की E shram क्या है E Shram पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें E Shram के लिए योग्यता क्या है E Shram के लिए कौन कौन से दस्तावेजों का होना आवश्यक है और साथ ही E Shram से आप लाभ/फायदा कैसे ले सकते हैं।

Table of Contents

Uttarakhand E Shram Card Scheme Overview

योजना का नामE Shram Card Scheme 2024
राज्य का नामउत्तराखण्ड
योजना शुरू की गईभारत सरकार द्वारा
योजना कब शुरू हुई26 अगस्त 2021
योजना का उद्देश्यश्रमिक (गरीब तप के मजदूरों की) आर्थिक स्थिति में सुधार व आत्मनिर्भर बनाना
लाभार्थीउत्तराखण्ड के पंजीकृत मजदूर/श्रमिक
आवेदन फॉर्म शुल्कनिशुल्क आवेदन प्रक्रिया
आवेदनऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
E Shram का आधिकारिक वेबसाइटhttps://eshram.gov.in
E Shram Card Scheme Uttarakhand 2023-24 in Hindi

Uttarakhand E Shram Card Scheme क्या है?

E Shram Card Scheme के माध्यम से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का एक ऑनलाइन डेटाबेस तैयार किया जाएगा जिसके साथ ही उनके आधार कार्ड को भी लिंक किया जाएगा। इस पोर्टल में मजदूर/श्रमिक का नाम, पता, रोजगार, शैक्षणिक शिक्षा/योग्यता साथ ही जिस काम में वह कुशल है, परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी ली जाएगी। E Shram Scheme के तहत भारत सरकार श्रमिकों को नई योजनाओं से अवगत करवाएगी जिससे श्रमिक उन सभी योजनाओं का लाभ आसानी से ले सकें। पंजीकरण हो जाने के बाद सरकार द्वारा 10 अंकों का एक E Card / E Shramik Card बन कर तैयार हो जाएगा जो की पूरे देश में मान्य होगा।

Uttarakhand E Shram Card बनाने के फायदे?

E Shram Portal के तहत श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना आदि कई योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। प्रधानमंत्री मानधन योजना के तहत श्रमिकों को तीन हजार रुपए प्रतिमाह की मानदेय राशि E Shram Portal पर रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद दी जाएगी।

Uttarakhand E Shram Scheme का उद्देश्य?

E Shram Scheme का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का एक ऑनलाइन डेटाबेस तैयार किया जाना है जिसके साथ ही उनके आधार कार्ड को भी लिंक किया जाएगा। जिसमे की श्रमिक उन सभी योजनाओं का आसानी से एक जगह लाख प्राप्त कर सकते हैं।

Uttarakhand E Shram Card आवेदन फॉर्म के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज?

जब आप उत्तराखण्ड ई श्रम कार्ड बनाने के लिए आवेदन करते हैं, तो आपके पास सभी जरूरी दस्तावेजों का होना जरूरी है तभी आप E Shram Card बना सकते हैं। उत्तराखण्ड ई श्रम कार्ड के लिए सभी महत्वपूर्ण दस्तवेजों की जानकारी नीचे दी गई है,

  1. आधार कार्ड
  2. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
  3. राशन कार्ड
  4. बैंक अकाउंट नंबर, IFSC Code
  5. पासपोर्ट साइज फोटो
  6. आय प्रमाण पत्र
  7. आयु प्रमाण पत्र

इन सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों की मदद से आप E Shram Portal पर आप खुद को Register कर सकते हैं।

Uttarakhand E Shram Card बनाने के लिए योग्यता क्या है ?

  • Uttarakhand E Shram Card बनाने के की मजदूर/कामगार की आयु 16 वर्ष से 59 वर्ष के बीच का जीना अनिवार्य है।
  • Uttarakhand E Shram Card बनाने के लिए मजदूर/कामगार असंगठित कक्षेत्रों में काम करने वाला होना अनिवार्य है।
  • Uttarakhand E Shram Card बनाने के लिए मजदूर/कामगार उत्तराखंड का स्थाई निवासी होना चाहिए।

Uttarakhand E Shram Portal पर कौन कौन आवेदन कर सकता है?

E Shram Scheme का लाभ उठाने के लिए निम्नलिखित श्रमिक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

  1. कारपेंटर
  2. मछुआरे
  3. चमड़े के कर्मचारी
  4. घरेलू श्रमिक बुनकर
  5. बढ़ई
  6. भवन निर्माण श्रमिक
  7. घर की नौकरानी
  8. मनरेगा कार्यकर्ता
  9. आशा कार्यकर्ता
  10. प्रवासी मजदूर
  11. सड़क विक्रेता
  12. टेनरी कार्यकर्ता
  13. रेशम उत्पादन कार्यकर्ता
  14. ऑटो चालक
  15. रिक्शा खींचने वाले
  16. सब्जी और फल विक्रेता
  17. समाचार पत्र विक्रेता आदि।

Uttarakhand E Shram Portal पर कैसे आवेदन करें?

अगर आप Uttarakhand E Shram Card के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं तो आप नीचे दिए गए Steps को फॉलो कर ऑनलाइन आवेदन सकते हैं।

  •  E Shram Card ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट (www.eshram.gov.in) पर जाना होगा।
  • होम पेज पर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • आधार कार्ड के लिंक मोबाइल नंबर भरें।
  • OTP से verify करें।
  • अपने बारे में सारी डिटेल भरें।
  • अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • डिटेल्स भरने के बाद Submit पर Click करें।
  • E Shram Card बनकर तैयार है।
  • E Shram Card का Print Out निकाल लें।
E Shram Official Website 👉  https://eshram.gov.in/
E Shram Card Registration Portal 👉 Click Here
E Shram Card Update Link 👉 Click Here
Total E Shram Card Issued 28,98,85,692 (7/31/2023)
Homepage👉 Click Here

Uttarakhand Labaour का Official Website क्या है?

Click Here

Uttarakhand E Shram Card Status कैसे चेक करें?

Uttarakhand E Shram Card बनाने के बाद आप अपना स्टेटस ऑनलाइन माध्यम से चैक कर सकते हैं। सफलतापूर्वक Login करने के बाद उमीदवार अपना Login Status E Shram Portal में देख सकते हैं। अगर आपने किसी लोक मित्र केंद्र के माध्यम से आवेदन किया है तो आप वहां जाकर कर आवेदन स्टेटस/Eshram Login Status का पता कर सकते हैं।

Uttarakhand E Shram Card रजिस्ट्रेशन हेल्पलाइन नंबर

इस लेख में आपने जाना कि आप किस तरह से श्रम कार्ड बना सकते हैं अगर आपसे कुछ भी गलती हो गई हो या E Shram Card बनाते समय किसी समस्या का सामना कर रहे हो तो नीचे दिए गए E Shram Portal Helpline Number या ईमेल के द्वारा समस्या का समाधान कर सकते हैं।

टॉल फ्री नंबर : 14434
(सोमवार से शनिवार सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक और रविवार को सुबह 9:30 से शाम 6:00 बजे तक)

ईमेल : eshramcare-mole[at]gov[dot]in

FAQs – Uttarakhand E Shram Card Registration 2024-24

प्रश्न. Uttarakhand E Shram Card Scheme का शुभारंभ कब और किसने किया ?

उत्तर:- भारत सरकार ने Uttarakhand E Shram Card Scheme का शुभारंभ 26 अगस्त 2021 को किया था।

प्रश्न.2. Uttarakhand E Shram Card को कैसे बनाएं?

उत्तर:- Uttarakhand E Shram Card बनवाने के लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होगा।

प्रश्न.3. Uttarakhand E Shram Card Scheme का फायदा लेने के लिए कौन सी Website पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है?

उत्तर :– https://eshram.gov.in

प्रश्न.4. क्या हम Uttarakhand E Shram Card को Download कर सकते हैं?

उत्तर :- जी हां, आप E Shram Card को Download कर कर सकते हैं।

Read More :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top