WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

ABHA Health Card क्या है? Benefits, Registration, और आभा कार्ड Download कैसे करें?

ABHA Health Card : दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको ABHA Health Card से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारी देंगे। ABHA Health Card क्या है। ABHA Health Card को कैसे बनाएं। ABHA Health Card के Benefits क्या हैं। ABHA Card Download कैसे करें। ABHA Health Card कौन बना सकता है?

इस लेख में आज हम इन सभी जुड़ी बातों को विस्तार पूर्वक बताएंगे साथ ही आप इस लेख को पढ़ कर अपना ABHA Health Card खुद से बना सकते हैं।

आभा कार्ड/आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड लाभार्थी को एक डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड बनाए रखने का काम करता है जिससे आभा कार्ड धारक की स्वास्थ्य संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाता है (मेडिकल हिस्ट्री अथवा रिकॉर्ड को सेव रखता है)   

आभा कार्ड एक Ayushman Bharat Health Account है। यह एक 14 अंकों का डिजिटल कार्ड है। आभा हेल्थ कार्ड लाभार्थी को एक आईडी कार्ड प्रदान करता है। देश का कोई भी नागरिक ABHA Health Card ऑनलाइन माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकता है। 

ABHA Health Card Overview

ऑनलाइन पोर्टल का नाम ABHA Health Card (Eka Care)
पूरा नाम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड
लॉन्च किया गया स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण मंत्रालय (भारत सरकार)
आवेदन शुल्क मुफ्त
जरूरी दस्तावेज़ आधार कार्ड/लाईसेंस/मोबाइल नंबर
आधिकारिक वेबसाइट https://healthid.ndhm.gov.in/
आधिकारिक एपeka.care
होमपेज👉 Click Here
ABHA Health Card

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड बनवाने के क्या क्या फायदे हैं?

  1. आभा हेल्थ कार्ड एक डिजिटल कार्ड है, आभा हैल्थ कार्ड का निर्माण, आप अपने और अपने परिवार के लिए सुरक्षित और कुशल डिजिटल रिकॉर्ड बनाने के लिए करते हैं।
  2. अगर आप किसी नए डॉक्टर या हॉस्पिटल में जाते हैं तो आपको अपने साथ सभी मेडिकल रिपोर्ट्स और डॉक्टर की लिखी दवाई/पर्ची अपने साथ लेकर जाने की जरूरत नहीं है आभा हेल्थ कार्ड से अपनी रिपोर्ट्स, दवाई के बारे में पता लगा लगा सकते हैं।
  3. आभा हेल्थ कार्ड में आपके बारे में सब जानकारी उपलब्ध करवाता है जैसे की आपका क्या ब्लड ग्रुप हैं और आपको कौन कौन सी बीमारी हो चुकी है और आप डॉक्टर को कब कब दिखा चुके हैं।
  4. आभा हेल्थ कार्ड को बीमा कंपनियों से जोड़ा गया है जिसके तहत आपको बीमा क्लेम करने में भी आसानी होगी।
  5. आपकी मेडिकल संबंधित पर्चियां , रिपोस्ट्स, आदि गुम होने के दर नहीं रहेगा और आसानी से ऑनलाइन अपना रिकॉर्ड रख सकते हैं।

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस
  • मोबाइल नंबर

घर बैठे आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड कैसे बना सकते हैं?

आभा हेल्थ कार्ड बनाने के लिए मुख्य रूप से आप 2 तरीकों से आभा नंबर जेनरेट कर सकते हैं।

  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड नीचे दिए गए चरणों से बनवा सकते हैं

  1. ABHA Health Card बनवाने के लिए आयुष्मान डिजीटल हेल्थ मिशन की आधिकारिक वेबसाइट “https://healthid.ndhm.gov.in/ पर जाएं।
  2. होमपेज खुलने पर आपके पास Create ABHA Number शो हो जायेगा। यहां पर आपको 2 विकल्प मिलेंगे। Using Aadhar / Using Driving Licence से अपना ABHA Number बनवा सकते हैं।
  3. अब आप अपने आधार नंबर को सबमिट कर दें।
  4. अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आ जायेगा। OTP सबमिट करें।
  5. अब आपके सामने आपकी आधार प्रोफाइल खुल जायेगी। 
  6. प्रोफाइल Submit करने के बाद आपके पास 14 अंकों का डिजीटल आईडी कार्ड या ABHA Number जेनरेट हो जाएगा।
  7. ABHA Number को अपने पास नोट कर लें

आभा हेल्थ कार्ड Download कैसे करें।

  1. आभा हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए आयुष्मान डिजीटल हेल्थ मिशन की आधिकारिक वेबसाइट https://healthid.ndhm.gov.in/ पर जाएं।
  2. Login पर क्लिक करें।
  3. अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर/आभा नंबर डालें। 
  4. OTP Submit करें।
  5. आपके सामने आपकी आभा हेल्थ कार्ड की प्रोफाइल ओपन हो जायेगी।
  6. Profile पर दी गई Download आभा हेल्थ कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करके ABHA Health I’d Card Download कर सकते हैं।
  7. Print Card से आप अपने कार्ड का Print Out भी निकाल सकते हैं।
ABHA Official Websitehttps://healthid.ndhm.gov.in/
ABHA Login Portalhttps://healthid.ndhm.gov.in/login
ABHA Official Appeka.care
Website Home Page 👉 Click Here

आभा हेल्थ कार्ड FAQ’s

मैं अपना आभा कार्ड ऑनलाइन माध्यम से कैसे बना सकता हुं?

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की अधिकारिक वेबसाइट से बनवा सकते हैं।

ABHA की Full Form क्या है?

Ayushman Bharat Health Account

आभा हेल्थ कार्ड क्या है?

यह एक 14 अंकों का डिजीटल नंबर हैं आभा हैल्थ कार्ड का निर्माण, आप अपने परिवार के लिए सुरक्षित और कुशल डिजिटल रिकॉर्ड बनाने के लिए करते हैं। जिसके तहत डॉक्टर को आपकी पुरानी बीमारियों, दवाइयों का पता आसानी से पता लग जाता है।

Health Card को Abha नंबर से कैसे डाऊनलोड करें?

Official Website पर जाएं और अपने ABHA Number/Mobile number से Login Portal पर login करें। प्रोफाइल से आप अपना ABHA Number Download कर सकते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top