WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

उत्तराखंड का सामान्य परिचय। General Introduction of Uttarakhand

उत्तराखंड का सामान्य परिचय। General Introduction of Uttarakhand

General Introduction of Uttarakhand: उत्तराखंड राज्य का नाम संस्कृत शब्दों के मेल से बना है उत्तर और खण्ड को मिलाकर उत्तराखंड बनाया गया है। उत्तर का मतलब उत्तर दिशा से है और खंड का मतलब होता है भूमि से, जिसका पूरा अर्थ उत्तर की भूमि या उत्तर दिशा की तरफ बसी भूमि से है।

वैदिक पुराणों में भी उत्तराखंड का उल्लेख मिलता हैं। हिन्दू शास्त्रों में उत्तराखंड राज्य के कुमाऊँ को मानसखंड और गढ़वाल को केदारखंड के नाम से दर्शाया गया है। पुरातत्व सबूतों के आधार पर यह पता चला है की प्राचीन काल से ही उत्तराखंड में मानवों का वास रहा है।

General Introduction of Uttarakhand

राज्य का नामउत्तराखंड
स्थापना9 नवम्बर 2000
राजधानीदेहरादून
मुख्यमंत्रीपुष्कर सिंह धामी
राज्यपालगुरमीत सिंह
क्षेत्रफल53,484 वर्ग किमी. ( देश में 19 वां स्थान )
सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला जिलाउत्तरकाशी
न्यूनतम क्षेत्रफल वाला जिलाचंपावत
विस्तार28°43′ N अक्षांश से 31°27′ N अक्षांश तथा 77°34′ E देशांतर से 81°02′ E देशांतर तक
कुल जिले13
लोकसभा सदस्य05
राज्यसभा सदस्य03
विधानसभा सदस्य70
जनसंख्या1,00,86,292 ( देश में 19 वां स्थान ) { जनगणना 2011 के अनुसार }
साक्षरता79.63%
पुरुष – 88.33%
स्त्री – 70.70%
लिंगानुपात963
प्रथम राज्यपालसुरजीत सिंह बरनाला
प्रथम मुख्यमंत्रीनित्यानंद स्वामी
राजकीय वृक्षब्रंश
राजकीय पुष्पब्रह्म कमल
राजकीय पक्षीहिमालयन मोनल
राजकीय पशुकस्तूरी मृग
प्रमुख नदियाँगंगा, यमुना, भागीरथी, गौरी, अलकनंदा, कोसी, शारदा, रामगंगा, मंदाकिनी, झीलांगना
प्रमुख झीलेंभीमताल, देवरिया ताल, डोडीताल, नैनीताल झील, रूपकुंड झील, सात ताल झील, नील ताल आदि
उच्च न्यायालयनैनीताल
भाषाहिंदी, संस्कृत
प्रमुख बोलियाँगढ़वाली, कुमाऊँनी आदि
प्रमुख मेले एवं उत्सवअर्धकुम्भ मेला हरिद्वार
कला एवं शिल्पऐपन, भित्ति चित्र, मंदिर वास्तुकला, लकड़ी पर नक्कासी
चार धामबद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री
प्रमुख जनजातियांजौनसारी, थारू, राजी, बुक्सा और भोटिया आदि
प्रमुख ग्लेशियरमिलाम, माइकटोली, नामिक, पिंडारी, रालाम कफिनी, दूनागिरी, गंगोत्री, यमनोत्री, नंदादेवी
वनों का क्षेत्रफल66% ( 34,651 वर्ग किमी. )
सबसे ऊँचा पर्वत शिखरनंदादेवी ( 7,816 मीटर भारत में दूसरा स्थान )
ISO 3166 कोडIN-UK
टाइम-ज़ोनIST ( UTC 05:30 )
वेबसाइटhttp://uk.gov.in/
Get Latest UK Govt Jobs 2024 UpdatesClick Here

General Introduction of Uttarakhand

उत्तराखंड का सामान्य परिचय। General Introduction of Uttarakhand
General Introduction of Uttarakhand

उत्तराखंड राज्य की स्थापना

उत्तराखंड राज्य की स्थापना 9 नवंबर 2000 को स्थापित की गई थी। इससे पहले उत्तराखंड उत्तर प्रदेश राज्य में शामिल था। उत्तराखंड को पहले उत्तराँचल नाम से जाना जाता था। 1 जनवरी 2007 को इसका नाम बदल कर उत्तराखंड कर दिया गया। उत्तराखंड के पूर्व में नेपाल , पश्चिम हिमाचल , उत्तर में तिब्बत और दक्षिण में उत्तर प्रदेश स्थित हैं। उत्तराखंड की राजधानी शीतकालीन में देहरादून और ग्रीष्मकालीन में राजधानी गैरसैंण है।

देहरादून क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तराखंड राज्य का सबसे बड़ा शहर है। वैदिक पुराणों में भी उत्तराखंड का उल्लेख मिलता हैं। हिन्दू शास्त्रों में उत्तराखंड राज्य के कुमाऊँ को मानसखंड और गढ़वाल को केदारखंड के नाम से दर्शाया गया है। पुरातत्व सबूतों के आधार पर यह पता चला है की प्राचीन काल से ही उत्तराखंड में मनुष्य का वास रहा है।

उत्तराखंड की भौगोलिक संरचना

उत्तराखंड भारत का 26 वाँ राज्य है, जो 28°43′ से 31° 27′ उत्तरी अक्षांशों तथा 77° 34′ से 81°02′ पूर्वी देशांतर तक है। इसका सम्पूर्ण क्षेत्रफल 53,483 वर्ग किलोमीटर है। जो देश के कुल क्षेत्रफल का 1.69 % है और क्षेत्रफल की दृष्टी से भारत का 18 वाँ राज्य है। उत्तराखंड के 86 % प्रतिशत भाग पर पहाड़ एवं 65 % प्रतिशत भाग पर जंगल पाए जाते हैं। स्वतंत्रता के समय भारत में केवल एक ही हिमालयी राज्य ‘ असम ‘ था। उसके बाद जम्मू और कश्मीर दूसरा तथा तीसरा राज्य नागालैण्ड बना ऐसे ही उत्तराखंड 10 वाँ हिमालयी राज्य बना। उत्तराखंड में 13 जनपद हैं। उत्तराखंड की कुल जनसंख्या 1,00,86,349 ( जनगणना 2011 के अनुसार ) है, जो कि देश की कुल जनसंख्या का 0.83 % है।

उत्तराखंड राज्य से सम्बंधित जानकारी

उत्तराखंड से सम्बंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न

  • उत्तराखण्ड का शासकीय नाम क्या है? उत्तराखण्ड
  • उत्तराखण्ड का गठन कब हुआ था? 9 नवम्बर, 2000
  • उत्तराखण्ड की देश में अवस्थिति क्या है? उत्तर-पश्चिम में
  • उत्तराखण्ड की आकृति है? आयताकार
  • उत्तराखण्ड का क्षेत्रफल कितना है? 53,483 वर्ग किमी (देश का 1.65.)
  • उत्तराखण्ड की राजधानी क्या है? देहरादून
  • हिमालयी राज्य के क्रम में उत्तराखण्ड का कौन-सा स्थान है? 11वाँ
  • राज्यों के क्रम में देश में उत्तराखण्ड का कौन-सा स्थान है? 27वाँ
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से देश में उत्तराखण्ड का कौन-सा स्थान है? 19वाँ
  • उत्तराखण्ड की अन्तर्राष्ट्रीय सीमाएँ कौन-सी हैं? उत्तर में तिब्बत (चीन) तथा पूर्व में नेपाल
  • उत्तराखण्ड की सीमा से लगे राज्यों की संख्या कितनी है? 2(उत्तर प्रदेश एवं हिमाचल प्रदेश)
  • उत्तराखण्ड की सबसे लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखा वाला जिला कौन-सा है?पिथौरागढ़ (नेपाल एवं तिब्बत से)
  • उत्तराखण्ड का कौन-सा जिला सर्वाधिक राज्यों की सीमा स्पर्श करता है?देहरादून
  • उत्तराखण्ड के सर्वाधिक (7 जिलों को स्पर्श करने वाला जिला हैपौड़ी

उत्तराखण्ड का राजनीतिक-प्रशासनिक परिदृश्य

  • उत्तरांचल से उत्तराखण्ड का नाम कब परिवर्तित हुआ था? 1 जनवरी, 2007
  • उत्तराखण्ड की राजकीय भाषा कौन-सी है? प्रथम हिन्दी, द्वितीय संस्कृत
  • उत्तराखण्ड के विधानमण्डल की प्रकृति है एक सदनात्मक
  • उत्तराखण्ड के प्रथम विधानसभा भवन का क्या नाम है? देहरादून
  • उत्तराखण्ड के द्वितीय विधानसभा भवन का क्या नाम है? भराडीसँण, गैरसैंण
  • उत्तराखण्ड में विधानसभा की कुल कितनी सीटें हैं? 71(70 निर्वाचित + 1 मनोनीत)
  • उत्तराखण्ड की अनुसूचित जाति (SC) की कितनी आरक्षित विधानसभा सीटें हैं? 13
  • उत्तराखण्ड की अनुसूचित जनजाति (ST) की कितनी आरक्षित विधानसभा सीटें हैं? 2(चकराता, नानकमता)
  • उत्तराखण्ड में सर्वाधिक विधानसभा सीटें किस जिले में हैं? हरिद्वार (11 विधानसभा)
  • उत्तराखण्ड में सबसे कम विधानसभा सीटें कहाँ है? चम्पावत (2), वागेश्वर (2) तथा रुद्रप्रयाग (2)
  • उत्तराखण्ड में लोकसभा सीटों की संख्या कितनी है? 5
  • उत्तराखण्ड में राज्यसभा सीटों की संख्या कितनी है?3
  • उत्तराखण्ड में अनुसूचित जाति हेतु सुरक्षित लोकसभा सीटों की संख्या कितनी है? 1(अल्मोड़ा)
  • उत्तराखण्ड में उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है? नैनीताल (9 नवम्बर, 2000 में गठन)
  • उत्तराखण्ड में मण्डलों की संख्या कितनी है? 2 (गढ़वाल, कुमाऊँ)
  • उत्तराखण्ड में जिलों की संख्या कितनी है? 13

उत्तराखण्ड का आर्थिक एवं सांस्कृतिक परिदृश्य

  • उत्तराखण्ड की गठन से पूर्व अर्थव्यवस्था थी मनीऑर्डरी प्रकार की
  • उत्तराखण्ड को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ 2 मई, 2001 को
  • उत्तराखण्ड की ताम्रनगरी के रूप में किसे जाना जाता है?अल्मोड़ा
  • उत्तराखण्ड में आर. बी. आई. का क्षेत्रीय कार्यालय कहाँ स्थित है? देहरादून
  • उत्तराखण्ड में संस्कृत के विकास हेतु कौन-सी संस्कृत अकादमी है?जयराम आश्रम संस्कृत महाविद्यालय, हरिद्वार
  • उत्तराखण्ड में नाट्य एवं संगीत अकादमी की स्थापना हुई19 अक्टूबर, 2002 को पुलसीमा (अल्मोड़ा) में
  • उत्तराखण्ड में लोक कला संस्थान की स्थापना कहाँ हुई? अल्मोड़ा
  • उत्तराखण्ड की गढ़वाली बोली की प्रथम फिल्म कौन-सी है? जग्वाल
  • उत्तराखण्ड की कुमाऊँनी बोली की पहली फिल्म कौन-सी है?मेघा आ
  • उत्तराखण्ड की गढ़वाली बोली की पहली रचना कौन-सी है? गोरखवाणी
  • उत्तराखण्ड की गढ़वाल चित्रकला शैली है पहाड़ी शैली की
  • उत्तराखण्ड में सर्वाधिक प्रचलित वाद्य यंत्र है ढोल-दमाल
  • उत्तराखण्ड में कितने आकाशवाणी केन्द्र हैं? 2 (अल्मोड़ा व पौड़ी)

उत्तराखण्ड के जनांकिकीय सम्बन्धी

  • उत्तराखण्ड में सर्वाधिक व सबसे कम आबादी वाले जिले हैं हरिद्वार व रुद्रप्रयाग
  • उत्तराखण्ड में सबसे कम शिशु जनसंख्या वाले जिले हैं हरिद्वार व रुद्रप्रयाग
  • उत्तराखण्ड में सर्वाधिक व सबसे कम शिशु अनुपात वाले जिले कौन-से हैं?हरिद्वार (15.11%) एवं देहरादून (11.88%)
  • उत्तराखण्ड में सर्वाधिक व सबसे कम वृद्धि दर वाले जिले कौन-से हैं?ऊधमसिंह नगर (33.45%) एवं पौड़ी (-1.41%)
  • उत्तराखण्ड में सर्वाधिक व सबसे कम लिंगानुपात वाले जिले हैंअल्मोड़ा (1139) एवं हरिद्वार (880)
  • उत्तराखण्ड में सर्वाधिक व सबसे कम शिशु लिंगानुपात वाले जिले हैं?अल्मोड़ा (922) एवं पिथौरागढ़ (816)
  • उत्तराखण्ड के सर्वाधिक और सबसे कम जनघनत्व वाले जिले कौन-से हैं? हरिद्वार (801) एवं उत्तरकाशी (41)
  • उत्तराखण्ड के सर्वाधिक और सबसे कम औसत साक्षरता वाले जिले हैंदेहरादून (84.25%) एवं ऊधमसिंह नगर (73.10%)
  • उत्तराखण्ड में सर्वाधिक व सबसे कम पुरुष साक्षरता वाले जिले कौन-से हैं? रुद्रप्रयाग (93.90%) एवं हरिद्वार (81.04%)
  • उत्तराखण्ड में सर्वाधिक व सबसे कम महिला साक्षरता वाले जिले कौन-से हैं? देहरादून (78.54%) एवं उत्तरकाशी (62.35%)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top